चतरा के मयूरहंड थाना क्षेत्र में बुधवार को मास्क चेकिंग अभियान के दौरान झारखंड पुलिस और आर्मी जवान की पिटाई का वीडियो वायरल हो गया है। 

इसके बाद वायरल वीडियो की SP ने मुख्यालय DSP से जांच करवाई। जांच में पुलिसकर्मी दोषी पाए गए। गुरुवार को इनमें से तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। जबकि, दो सहायक पुलिस जवान को पुलिस लाइन क्लोज किया गया है।

दरअसल, लोकल प्रशासन की तरफ से मास्क जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान हजारीबाग जिला के कटकमसांडी थाना क्षेत्र के मुंशी यादव का पुत्र पवन यादव करमा चौक पर पहुंचा। पुलिस ने युवक से मास्क के बारे में पूछा।

युवक जोधपुर में आर्मी कैंप में जीडी का जवान है। जवान ने अपना परिचय देते हुए हवलदार संजय बहादुर राम से भिड़ गया। देखते ही देखते बात बढ़ गई। इस दौरान झारखंड पुलिस के जवानों ने आर्मी जवान की जमकर पिटाई कर दी। इसी बीच इस पिटाई का किसी ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया।

-----------------------------Advertisement------------------------------------Jharkhand School of Exccellence Hamin Kar Budget 2023-24
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read