झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुक्रवार से शुरू हो  गया ।यह 5 दिनों तक चलेगा। 

आज सदन के शुरुआत में विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने सभी पदक विजेताओं को शुभकामानाएं दी। साथ ही महिला हॉकी खिलाड़ियों के खेल के प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने कहा कि ये हॉकी के स्वर्णिम युग की शुरुआत है।

भाकपा माले के विधायक विनोद कुमार सिंह ने कोरोना के दौरान अपनी जान गंवाने वाले फ्रंटलाइन वर्कर्स के आश्रितों के मुआवजे का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि अप्रैल, मई, जून में कोरोना ने राज्य के कई स्वास्थ्यकर्मियों, डॉक्टर्स, पत्रकार और पुलिसकर्मियों को हमसे छीन लिया।

सिंह ने कहा और आरोप लगाया कि इसके  बावजूद न तो केंद्र सरकार और न ही राज्य सरकार ने ऐसे मृतकों के आश्रित को कोई मुआवजा दिया। ऐसे मृतकों को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब उनके आश्रित को मुआवजा मिलेगा। ।

इसके बाद दो मिनट का मौन रखा गया और विधानसभा की कार्यवाही समाप्त कर दी गयी। अब सोमवार से सत्र चलेगा।

-----------------------------Advertisement------------------------------------

must read