परम वीर अब्दुल हमीद स्मारक समिति के तत्वधान में आने वाले 10 सितंबर 2021 कांटा टोली अब्दुल हमीद चौक में अब्दुल हमीद स्मारक स्थल परमवीर अब्दुल हमीद का 56 वा शहादत दिवस मनाया।
इसको लेकर समिति की ओर से संरक्षक मोहम्मद सईद की नेतृत्व में मोहम्मद इम्तियाज उर्फ मुन्ना भाई ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी मोहम्मद सईद की नेतृत्व में समिति परम वीर अब्दुल हमीद मार्क समिति की ओर से परमवीर चक्र विजेता शहीद हवलदार अब्दुल हमीद की शहादत दिवस मना।

प्रातः काल कुरान खानी कार्यक्रम हुवा जिसमे मदरसा के बच्चे कुरान की तिलावत किए और इसका इसाले सवाब परम वीर अब्दुल हमीद एवं उनकी पत्नी स्वर्गीय रसूलन बीवी को पहुंचाया।

उसके बाद समिति की ओर से स्मारक स्थल पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. समिति के संरक्षक मोहम्मद सईद के नेतृत्व में यह प्रोग्राम संपन्न होगा प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से अकील उर रहमान आफताब आलम अख्तर हुसैन सोहेल खान महफूज आलम मोहम्मद नसीम तोहिद आलम कैटरीना तिर्की डोली एक का शहाबुद्दीन आदि उपस्थित हुए।

 

must read