अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के "स्थापना दिवस सप्ताह " के अन्तर्गत रांची महानगर इकाई द्वारा 29 वां स्थापना दिवस समारोह होटल गंगा रेसीडेंसी, कचहरी रोड, रांची स्थित सभागार में कार्यक्रम के संयोजक वरीय अधिवक्ता, झारखंड उच्च न्यायालय श्री अनिल कुमार कश्यप की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। 

 कार्यक्रम में क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री सुनील कुमार, प्रांत अध्यक्ष श्री राजेन्द्र कुमार मिश्र मिश्र, झारखंड बार काउंसिल के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र कृष्ण विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थिति थे। 

कार्यक्रम की शुरूआत वंदे मातरम् के गायन तथा माता सरस्वती जी व अधिवक्ता परिषद के संस्थापक स्व॰ दत्तोपन्त ठेंगड़ी जी के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई । 

तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया । वहीँ मार्गदर्शक श्री कृष्ण गोपाल निताई, श्री राजेन्द्र कृष्ण, राष्ट्रीय परिषद सदस्य सर्वश्री प्रशांत विद्यार्थी ,डाॅ.भीम महतो,श्रीमती बख्शी विभा,प्रदेश मंत्री श्रीमती नीता कृष्ण, जनहित याचिका प्रमुख सुनील कुमार, न्याय प्रवाह प्रमुख मनोज कुमार, न्याय केंद्र प्रमुख श्री प्रभात कुमार सिन्हा, मीडिया सह प्रमुख श्री रीतेश कुमार बॉबी आदि का भी सम्मान पुष्पगुच्छ से किया गया l

-----------------------------Advertisement------------------------------------Abua Awas Yojna 

कार्यक्रम संयोजक वरीय अधिवक्ता श्री अनिल कूमार कश्यप के द्वारा स्वागत भाषण दिया गया l कार्यक्रम में क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री सुनील कुमार, प्रांत अध्यक्ष श्री राजेन्द्र कुमार मिश्र, श्री राजेन्द्र कृष्ण, श्री प्रशांत विद्यार्थी , श्रीमती बक्शी विभा, सुनील कुमार, श्री प्रभात सिन्हा , मनोज कुमार, कार्यकारिणी सदस्य श्री हाराधन प्रामाणिक , श्री किशन माहेश्वरी आदि ने परिषद के उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा की और परिषद के मूलमंत्र " न्याय मम् धर्म " के ध्येयवाक्य के मर्म पर प्रकाश डाला , साथ ही समाजहित में अधिवक्ताओं को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की प्रेरणा दी गई l 

कार्यक्रम में विशेष रूप से समाज के अंतिम व्यक्ति तक सुलभ,सस्ता एवं त्वरित न्याय कैसे पहुँचे इस पर चर्चा की गई l कार्यक्रम में रांची महानगर (उच्च न्यायालय, ब्यवहार न्यायालय, टैक्सेसन व बुन्डू इकाई) लगभग सौ पुरुष- महिला अधिवक्ताओं की गरिमामय उपस्थिति रही l कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नीता कृष्ण ने किया, ओर सूचना का प्रसार रितेश कुमार बाॅबी,प्रान्त सह प्रचार प्रमुख, ने किया।

must read