धनबाद-रांची हाईवे  जो मुरुबंदा के पास है और NH-23 पर स्थित है वहाँ आज बुधवार सुबह-सुबह भीषण हादसा को देखा।ऐसा हादसा जिसमें 5 लोग जिंदा जल गए हैं। घटना रजरप्पा थाना क्षेत्र के इलाके की है। 

यहां विपरीत दिशा से आ रही कार और बस की सीधी टक्कर हो गई। इसके बाद कार में आग लग गई। आग की लपटें उठती देख बस में सवार सभी यात्री कूदकर भाग गए। 

कार सवार यात्रियों को निकलने का मौका तक नहीं मिल पाया। घटना के करीब एक घंटे बाद दमकल की गाड़ी आग बुझाने पहुंची। कार लगभग पूरी तरह जल चुकी थी। बस का भी आधे से ज्यादा हिस्सा जल चुका है। अब तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।

Police ने बताया कि बस ड्राइवर ने कार को बचाने की बहुत कोशिश की। कार के साथ उसने भी अपनी साइड बदली, लेकिन देखते ही देखते कार बस के अगले हिस्से में जा घुसी और चंद सेकेंड में ही कार में आग लग गई।

-----------------------------Advertisement------------------------------------ 

must read