भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता रीतेश सिंह ने कहा झारखंड में  आम जनता की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं उन्हें तो सिर्फ तुष्टीकरण की राजनीति में सहयोग करना है। 

करमा डाल विसर्जन कार्यक्रम के दौरान सात आदिवासी बच्चियों की मौत हो जाती है और जब कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की लातेहार जाते हैं और वहां की जनता की समस्याओं को डीसी साहब को अवगत कराते हैं तो वहां के डीसी अबू इमरान जी उन्हें “मुस्लिम अधिक होने”के कारण उन्हें वहां की वोट बैंक की राजनीति समझाते हैं।

 लातेहार डीसी के पद पर रहते हुए ऐसी संकीर्ण व सांप्रदायिक सोच रखते हैं। तो वहां की आम गरीब जनता को कैसे न्याय देते होंगे? 

ऐसी मानसिकता वाले डीसी को तत्काल निलंबित करना चाहिए ताकि लातेहार की गरीब जनता को धर्म , जाति से हटकर न्याय मिल सके ।विधायक बंधु तिर्की जी की प्रतिक्रिया को देखकर लगता है कि वह डीसी को मौन समर्थन दे रहे हैं, अन्यथा ऐसा जवाब मिलने पर वह विभागीय कार्रवाई करने की जरूर शिकायत करवाते। तुष्टिकरण के कारण हेमंत सरकार में न्याय धर्म के आधार पर मिलता है।

-----------------------------Advertisement------------------------------------ Mission Life

must read