बारिश का असर ट्रेन पर । जी हाँ ,बंगाल व झारखंड में लगातार हो रही बारिश का असर ट्रेन सेवा पर साफ़ दिखने लगा है। इसके कारण रांची से बंगाल जाने वाली दो ट्रेन को आज रद्द कर दिया गया है। दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से जारी सूचना के मुताबिक 63598/63597 आसनसोल-रांची-आसनसोल मेमू गुरुवार को रद्द रहेगी।

यह ट्रेन न तो आसनसोल से और न नही रांची से चलेगी। दोनों तरफ से छूटने वाली ट्रेन को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा 03502/03501 आसनसोल-हल्दिया-आसनसोल स्पेशल ट्रेन आसनसोल और हल्दिया से रद्द रहेगी। रेल प्रबंधन के मुताबिक यह निर्णय भारी बारिश के कारण आसनसोल रेलवे स्टेशन हुए जलजमाव और लैंड स्लाइड के कारण लिया गया है। फिलहाल ट्रेन को एक दिन के लिए रद्द किया गया है।

काेराेना काल में केवल मेल और एकसप्रेस ट्रेन काे स्पेशल बनाकर अत्यधिक किराया वसूला जा रहा है। अब रांची रेल डिविजन ने एक अक्टूबर से 14 पैसेंजर ट्रेनों काे स्पेशल ट्रेन बना दिया है। ऐसा क्यों किया गया है, इस पर रांची डीआरएम प्रदीप गुप्ता भी स्पष्ट नहीं बता पाए।

बोकारो स्टील सिटी रांची पैसेंजर, रांची-बोकारोस्टील सिटी पैसेंजर, हटिया-राउरकेला पैसेंजर, राउरकेला-हटिया पैसेंजर, टाटानगर-हटिया पैसेंजर, हटिया-टाटा नगर पैसेंजर, रांची-लोहरदगा पैसेंजर, लोहरदगा-रांची पैसेंजर, रांची-टोरी पैसेंजर, टोरी से रांची पैसेंजर।

-----------------------------Advertisement------------------------------------ Hamin Kar Budget 2023-24

must read