साइबर क्राइम का अड्डा है जामताड़ा जहां आज करमाटांड़ के विद्यासागर बाजार में थाना प्रभारी रौशन कुमार ने एक व्यापारी की पिटाई कर दी। 

इसके बाद नाराज गणपत चौक के सभी व्यापारी लोग सड़क पर उतर गए ।दो घंटे से वे हंगामा किए । सड़क जाम कर दिया । सड़क पर जहां-तहां आगजनी कर दी।

पिटाई से नाराज व्यापारी थाना प्रभारी को सस्पेंड करने की मांग पर अड़ गए हैं। नाराज व्यापारियों को मनाने के लिए नारायपुर के अंचलाधिकारी और सारठ के विधायक रंधीर सिंह भी पहुंचे ।वे लोगों से बात करने की कोशिश  की लेकिन व्यापारी मानने के लिए तैयार नहीं थे ।सभी थाना प्रभारी हाय-हाय के नारे लगाये ।

दरअसल, विद्यासागर बाजार स्थित गणपत चौक के सामने वैशाली बुक स्टोर के पास ग्राहक की बाइक पार्किंग को लेकर विवाद हो गया। व्यापारियों का आरोप है कि बाइक पार्किंग को लेकर करमाटांड़ थाना प्रभारी ने संचालक मनोज कुमार के साथ पहले बहस की। इसके बाद उन्हें दुकान से निकाल कर उनकी धुनाई कर दी। मनोज के भाई ने पीटने की वजह पूछा तब उनकी भी पिटाई कर दी। इसके बाद इलाके के सारे व्यापारी उग्र हो गए।

-----------------------------Advertisement------------------------------------Jharkhand School of Exccellence 
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read