*Image credit hindustamtimes.com

एकीकृत पुनर्वास सह संसाधन केंद्र (IRRC), दिल्ली और खूंटी एस्कॉर्ट टीम, खूंटी ने 10 ट्रैफिकिंग के शिकार बच्चों को दिल्ली NCR के विभिन्न घरों से सुरक्षित बचा लिया। सभो प्लसमेन्ट एजेंसी के झांसे में आकर घरों में कार्य कर रहें थे जहां उनका शोषण हो रहा था।

नोडल अधिकारी कलानाथ ने बताया कि CWC दिल्ली व NCR, नई दिल्ली से एस्कॉर्ट आर्डर लेकर सफलतापूर्वक इनकी बरामदगी की गयी। बरामद सभी लोगों को झारखण्ड के लिए रवाना कर दिया गया है।

सभी लोगों को IRRC, नई दिल्ली द्वारा बैग में रिफ्रेशमेंट, लंच, हाईजिन किट के साथ पानी की बोतल, स्नैक्स व आई कार्ड दिए गए हैं ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी ना हो।

झारखण्ड सरकार से सभी को सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत अनुमान्य लाभ और सहायता दी जायेगी तथा कौशल विकास से जोड़ कर नियोजन प्रदान किया जाएगा।

झारखंड भवन के स्थानिक आयुक्त एम आर मीणा ने बताया कि पूरे मामले पर नज़र रखते हुए IRRC, नई दिल्ली, CWC नई दिल्ली, WCDSS रांची आवश्यक मार्गदर्शन, समन्वय और सहयोग दिया गया है। 

-----------------------------Advertisement------------------------------------Abua Awas Yojna 

must read