Representational Pic

Jharkhand Governor’s Advisor Madhukar Gupta today reviewed the work related with the power sector.

In the meeting attended by the state Energy Secretary Vimal Kriti Singh,it was decided to speed up work connected with setting up of power plant in Pataratu.

A press release issued by the public relations department gave details of the meeting in following words in Hindi.

महामहिम राज्यपाल के सलाहकार श्री मधुकर गुप्ता ने आज प्रोजेक्ट भवन सिथत अपने कार्यालय कक्ष में ऊर्जा विभाग तथा पावर फार्इनांस कारपोरेशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। पावर फार्इनांस कारपोरेशन, पतरातु थर्मल पावर के कंसल्टेंट के रूप में ऊर्जा विभाग द्वारा चयनित है। प्रधान सचिव ऊर्जा श्री बिमल कीर्ति सिंह एवं पावर फार्इनांस कारपोरेशन के पदाधिकारियों ने सलाहकार महोदय को पतरातु थर्मल पावर के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी। विचारोपरांत यह निर्णय लिया गया कि पतरातु में 2 ग 660 मेगावाट पावर प्लांट के संस्थापन हेतु 01 जुलार्इ के पूर्व सभी पूर्व निर्धारित शर्तों को पूरा कर लिया जाएगा तथा आर0एफ0क्यू0 (त्मुनमेज वितुनवजंजपवद) निकाला जाएगा।
बैठक में झारखण्ड राज्य विधुत बोर्ड के अनबंडलिंग के सम्बंध में भी चर्चा हुर्इ। ऊर्जा विभाग के पदाधिकारियों तथा पावर फार्इनांस कारपोरेशन के पदाधिकारियों के साथ चर्चा के उपरांत यह निर्णय लिया गया कि झारखण्ड राज्य विधुत बोर्ड के अनबंडलिंग तथा चार नर्इ कम्पनियों के रजिस्टे्रशन के सम्बंध में कार्रवार्इ जून माह के पहले सप्ताह तक पूरा कर लिया जाएगा।

-----------------------------Advertisement------------------------------------ 
-----------------------------Advertisement------------------------------------ 

must read