दुर्गा पूजा हिंदू समाज की आस्था का महापर्व है इस पर्व पर भी हेमंत सरकार प्रारंभ में सोती रहती है और अचानक 20 दिन पूर्व आकर मूर्ति की ऊंचाई तय करती है।

जिला प्रशासन जमशेदपुर द्वारा सोनारी मैदान में होने वाली दुर्गा पूजा पंडाल की मूर्ति जो पिछले 2 माह से बन रही थी, उसे 24 घंटे का अल्टीमेटम देकर हटाने का तबलीगी फरमान जारी किया जाता है।

इस तबलीगी फरमान से ना सिर्फ हिंदू समाज की भावनाएं आहत होंगी बल्कि मूर्ति कारों के एक समूह को भी बड़ी आर्थिक क्षति होगी। अधिकतर पंडालों में 5 फीट से अधिक की मूर्ति बन चुकी है अब उन्हें प्रशासन द्वारा कोरोना गाइडलाइन का हवाला देकर हटाने के आदेश दिए जा रहे हैं । भारतीय जनता युवा मोर्चा इस प्रकार के तबलीगी फरमानों का विरोध करता है।

-----------------------------Advertisement------------------------------------ 
-----------------------------Advertisement------------------------------------ 

must read