*Image credit Amar Ujala

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को 80 सदस्यीय नई कार्यकारिणी का ऐलान कर दिया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से घोषित नई कार्यकारिणी में गांधी परिवार की दूसरी बहू मेनका गांधी और उनके बेटे वरुण गांधी को जगह नहीं दी गई है, जबकि बॉलीवुड अभिनेता से राजनेता बने और टीएमसी छोड़कर भाजपा में आने वाले मिथुन चक्रवर्ती को एंट्री करा दी गई है. 

भाजपा की नई कार्यकारिणी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी सहित 80 नेताओं को सदस्य के तौर पर मनोनीत किया गया है. भाजपा महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, पार्टी की नई कार्यकारिणी में 50 विशेष आमंत्रित सदस्य और 179 स्थायी आमंत्रित सदस्य (पदेन) भी होंगे. 

इनमें मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, विधायक दल के नेता, पूर्व उपमुख्यमंत्री, राष्ट्रीय प्रवक्ता, राष्ट्रीय मोर्चा अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री संगठन और संगठक शामिल हैं.

-----------------------------Advertisement------------------------------------ Hamin Kar Budget 2023-24

must read