अधिवक्ता परिषद्,झारखण्ड की प्रदेश कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक श्री राजेन्द्र कुमार मिश्र की अध्यक्षता में सोमवार (25-10-21) को सम्पन्न हुई जिसमें क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री सुनील कुमार, मार्गदर्शकगण,राष्ट्रीय परिषद सदस्यगण,प्रदेश पदाधिकारीगण, विभिन्न जिलों के अध्यक्ष-महामंत्रीगण आदि ने भाग लिया । 

बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 13/14 नवम्बर (द्वितीय शनिवार-रविवार)' 2021 को धनबाद स्थित "अग्रसेन भवन" में प्रान्तीय अभ्यास वर्ग का आयोजन किया जायेगा । उक्त बैठक में अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीयुत श्रीहरि बोरेकर जी,क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री सुनील कुमार जी ने पूरे समय उपस्थित रहने की स्वीकृति प्रदान की है , साथ ही राष्ट्रीय महामंत्री श्री डी.भरत कुमार जी के भी शामिल होने की पूरी संभावना है ।

बैठक में श्री प्रेम प्रकाश उपाध्याय को कार्यक्रम संयोजक, श्री पंचानन सिंह व श्री हीरा लाल चौहान को सह संयोजक बनाया गया ।

दो दिवसीय उक्त बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी व राष्ट्रीय परिषद् के सदस्यगण, प्रदेश के मार्गदर्शकगण- पदाधिकारीगण - कार्यकारिणी सदस्यगण - आयाम प्रभारीगण,सभी जिलों के संरक्षक - अध्यक्ष/संयोजक-महामंत्री-कोषाध्यक्ष-महिला प्रमुख व एक भविष्य कालीन कार्यकर्ता अपेक्षित हैं ।

उक्त अभ्यास वर्ग में विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया जायेगा ।
ये जानकारी सह प्रचार प्रमुख रितेश कुमार बॉबी ने दी।

-----------------------------Advertisement------------------------------------Jharkhand School of Exccellence 
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read