कोरोना से ट्रसित झारखंड  में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 6 लोगों की मौत हुई है। वहीं इस दौरान 3444 नए केस मिले हैं। 

सबसे ऊपर राज्य के मुखिया CM हेमंत सोरेन के परिवार में ८ लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए है ।

सरकारी दस्तावेज के अनुसार , मृतकों में 4 पूर्वी सिंहभूम, 1 गोड्‌डा और 1 कोडरमा के थे। रविवार काे सबसे ज्यादा 1143 मरीज रांची में मिले ताे पूर्वी सिंहभूम में 542 और रामगढ़ में 232 मरीजों की पुष्टि हुई है।

झारखंड राज्य के 8 जिलों में मरीजों की संख्या 100 से अधिक रही है। जबकि 4 जिले ऐसे हैं जहां 20 से कम मरीज मिले हैं। इसके साथ ही 11 जिलों में 100 से अधिक मरीज मिले हैं। जबकि एक मात्र जिले लातेहार (5) में 10 से कम मरीज मिले हैं।

अछी खबर ये है  कि पूरे राज्य में फीचले २४ घंटे में 1208 मरीज ठीक भी हुए। इनमें सबसे ज्यादा 423 लाेग रांची के हैं। अब राज्य में काेराेना से मृत्यु दर 1.36% और रिकवरी रेट 92.45% पर पहुंच गया है।

स्वास्थय विभाग के मुताबिक राज्य में मात्र 1178 मरीज को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। जो कुल एक्टिव मरीज का 7% से भी कम है। बाकी के 93% से ज्यादा मरीज होम आइसोलेशन में रहकर ही ठीक हो रहे हैं। इनमें भी मात्र 18% को मामूली ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत पड़ रही है। जबकि 64 मरीजों को ICU में रखा गया है ।

-----------------------------Advertisement------------------------------------

must read