तथ्य ये है :भूतत्व निदेशालय खान एवं भूतत्व विभाग झारखंड ने शुरू की प्रक्रिया।और खनिज धारित क्षेत्रों को खान मंत्रालय भारत सरकार के निर्धारित नियम एवं प्रावधानों के तहत खनिज ब्लॉक तैयार करते हुए नीलामी की प्रक्रिया भूतत्व निदेशालय खान एवं भूतत्व विभाग झारखंड ने प्रारंभ कर दी है।

झारखंड  राज्य के कुल 9 खनिज ब्लॉकों की नीलामी की जाएगी। भूतत्व निदेशालय खान एवं भूतत्व विभाग झारखंड ने खनिजों की नीलामी में भाग लेने हेतु विभिन्न समाचार पत्रों एवं एमएसटीसी के पोर्टल के साथ विभागीय पोर्टल पर निविदा निकाली है।


यह प्रक्रिया खान मंत्रालय भारत सरकार से अधिसूचित मिनरल्स (एविडेंस ऑफ मिनरल्स कंटेंट्स) रूल्स, 2015 यथा संशोधित 2021 तथा मिनरल (ऑक्शन )रूल्स 2015 यथा संशोधित 2021 के तहत की जा रही है।


*इन खनिज ब्लॉकों की होगी नीलामी*

 

  • रेवा रातू ग्रेफाइट खनिज ब्लॉक, पलामू,
  • चीरोपाट बॉक्साइट खनिज ब्लॉक, लोहरदगा एवं गुमला,
  • चूरी लाइमस्टोन खनिज ब्लॉक, रांची,
  • लोधापाट बॉक्साइट खनिज ब्लॉक, गुमला,
  • हरिहरपुर लेम बीचा लाइम स्टोन खनिज block-1, रामगढ़,
  • हरिहरपुर लेम बीचा इंस्टॉल खनिज block -2, रामगढ़,
  • मेरालगड़ा लौह अयस्क ब्लॉक, पश्चिमी सिंहभूम,
  • घाटकुरी लौह अयस्क block-1, पश्चिमी सिंहभूम और
  • घाटकुरी लौह अयस्क खनिज block-2, पश्चिमी सिंहभूम।
-----------------------------Advertisement------------------------------------Jharkhand School of Exccellence Hamin Kar Budget 2023-24
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read