चार दिन बाद जामताड़ा बराकर नदी में हुए नाव हादसे के बाद आज रविवार को 7 और शव बरामद किया गए हैं। इसकी पहचान पंजनिया गांव के विनोद मोहाली,मेंझिया मोमिनपाड़ा निवासी अबुल अंसारी, पत्नी जुबिदा बीबी, बेटी गुलफसा खातून, बेटा अशरफ अंसारी तथा कर्माटांड प्रखंड के नवाडीह पंचायत के पहरूडीह निवासी तनवीर आलम तथा श्यामपुर निवासी रशीद अंसारी की रिश्तेदार हलीमा खातून के रूप में हुई है। 

याद करे गुरुवार को हुई दुर्घटना में मरने वाले लोगों की तलाश के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) तथा स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पिछले 64 घंटे से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।और अभी भी चल रहा है ।

-----------------------------Advertisement------------------------------------

नदी के घाट पर लोगों की भारी भीड़ जमा है। जामताड़ा जिला प्रशासन की ओर से नदी में डूबे लोगों को खोजने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। 

लापता लोगों को ढूंढने के लिए लगभग 4 किलोमीटर रेडियस में मैपिंग कर अलग-अलग टीमों को लगाया गया है। प्रशासन एवं पुलिस को भीड़ नियंत्रित करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

must read