झारखंड राजभवन ने राज्य में पंचायत चुनाव कराने को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। राज्यपाल रमेश बैस की अनुमति के बाद राज्य में त्रिस्तरीय पंचयात चुनाव का रास्ता साफ हो गया है।

 राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत निकायों के तहत ग्राम पंचायत सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य का निर्वाचन होगा। 

चुनाव कुल 4 चरणों में होंगे। इसके लिए आगामी 14 मई, 19 मई, 24 मई एवं 27 मई, 2022 की तिथि निर्धारित की गई है। 

राज्य में कुल 4345 ग्राम पंचायतों में 53479 सदस्यों के निर्वाचन के लिए वोटिंग होगी। वहीं 4345 मुखिया, 5341 पंचायत समिति सदस्यों तथा जिला परिषद के 536 सदस्यों के लिए चुनाव होगा।बैलेट पेपर से चुनाव होगा।पहले चरण में 1127 ग्राम पंचायतों, दूसरे चरण में 872, तीसरे चरण में 1047 तथा चौथे चरण में 1299 ग्राम पंचायतों में चुनाव होगा।

-----------------------------Advertisement------------------------------------Jharkhand School of Exccellence 
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read