मुख्य मंत्री हेमन्त सोरेन भाजपा के  सिंदरी विधायक श्री इंद्रजीत महतो जो हैदराबाद स्थित HCAH suvitas Rehabilitation Centre में इलाजरत हैं, से मिलने पहुँचे।

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन जो अपनी माँ रूपा सोरेन को लेकर हैदराबाद स्थित हॉस्पिटल में इलाज करा रहे हैं, आज हैदराबाद स्थित HCAH suvitas Rehabilitation centre पहुंचकर सिंदरी विधायक श्री इंद्रजीत महतो के स्वास्थ्य की जानकारी ली। 

मुख्यमंत्री ने अस्पताल में विधायक श्री इंद्रजीत महतो की धर्मपत्नी श्रीमती तारा देवी तथा अन्य परिजनों से भी मुलाकात की। 

मुख्यमंत्री ने विधायक इंद्रजीत महतो के बेहतर इलाज के लिए राज्य सरकार की ओर से हरसंभव मदद करने का आश्वासन उनकी धर्मपत्नी को दिया।

 गौरतलब है कि पिछले 1 वर्ष से सिंदरी विधायक श्री इंद्रजीत महतो अस्वस्थ चल रहे हैं तथा उनका इलाज हैदराबाद के HCAH suvitas Rehabilitation centre में विशेषज्ञ चिकित्सकों की सतत निगरानी में चल रहा है। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने विधायक श्री इंद्रजीत महतो के जल्द स्वस्थ होने की कामना ईश्वर से की है।

एक दिन पहले श्री सोरेन भाजपा MP संजय सेठ जो हैदराबाद स्थित  हॉस्पिटल में इलाजरत हैं को देखने ग़य थे। 
 

-----------------------------Advertisement------------------------------------Jharkhand School of Exccellence Hamin Kar Budget 2023-24
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read