मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने पोड़ैयाहाट के पूर्व विधायक श्री प्रशांत कुमार मंडल के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
उन्होंने आज विधानसभा परिसर में दिवंगत प्रशांत कुमार के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने दिवंगत प्रशांत कुमार की धर्मपत्नी ममता देवी और पुत्र शिवम स्नेही तथा शुभम स्नेही से मिलकर उनका ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका निधन अत्यंत दुःखद है।
लोगों के बीच रहकर उनके दुख -दर्द और परेशानियों को दूर करना उनकी हमेशा से ही विशेष प्राथमिकता रहती थी । मेरी गहरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।