मंडा पूजा ओर ओरर्केस्ट्रा पर गोलीबारी में दो युवकों की मौत हो गई। ये घटना झारखंड के राँची ज़िला में उपसथित चान्हो थाना इलाके की है। 

मरने वालों की पहचान सूरज कुमार और अभय कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाद गोली चलाने वाला शख्स फरार हो गया। 

पुलिस ने उसकी भी पहचान कर लेने का दावा किया है। गोली लगने से एक युवक घायल भी है, जिसे रिम्स में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। 

जानकारी के मुताबिक चान्हो थाना के रमदगा में मंगलवार की रात ऑर्केस्ट्रा प्रोग्राम चल रहा था। मंडा पूजा को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गय़ा था। 

उसमें लाइव गाना के साथ साथ डांसर को भी बुलाया गया था। ऑर्केस्ट्रा के मंच पर डांसर डांस कर रही थी। तभी एक शख्स ने पिस्टल निकाल लिया। 

वहां मौजूद लोगों ने उसे मना किया। लेकिन, उसने फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में सूरज, अभय और एक अन्य युवक को गोली लग गई। घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। सबको डॉक्टर के पास ले जाया गया। दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया और एक जख्मी को रिम्स भेज दिया गया।

-----------------------------Advertisement------------------------------------Jharkhand School of Exccellence 
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read