भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने झारखंड मुक्ति मोर्चा की राज्यसभा उम्मीदवार महुआ माजी के बारे में एक ट्वीट कर झारखंड मुक्ति माेर्चा की राज्यसभा के लिए नामित उम्मीदवार महुआ माजी के बारे में एक सनसनीखेज़ बात कही है ।
उन्होंने ट्विटर पर लिखे संदेश में कहा है कि “झारखंड में झामुमो का भ्रष्टाचार को देखकर लगता है कि मैं पागल हो जाउंगा। झारखंड माल मुद्रा पार्टी की नई होने वाली राज्यसभा सदस्य महुआ माजी को किसी SM माइनिंग कंपनी ने 30 लाख रुपये बिना किसी कागज के लोन दे दिया? भारत में झारखंड ही एक ऐसा राज्य है जहां पैसे पेड़ पर उगता है? जोहार”
ए है उनका ट्वीट