*Representational image

रेल प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए हमेशा तत्पर है | वर्तमान में रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा विभिन्न शहरों मे परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है | 

सामान्य परिस्थिति मे ट्रेनों में भीड़ होने के कारण परीक्षार्थियों को बर्थ/सीट उपलब्ध नहीं हो पाता है तथा परीक्षा के समय किसी स्थान विशेष के लिए ट्रेनों काफी भीड़ बढ़ जाती है, अतः रेल मंत्रालय द्वारा उन शहरों के लिए परीक्षा तिथि को ध्यान में रखते हुये परीक्षार्थियों कि सुविधा तथा उनके जाने एवं आने के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है |

विगत दिनों मे रांची रेल मण्डल से “हटिया – चीराला – हटिया रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल ट्रेन” का परिचालन किया गया था जिससे परीक्षार्थियों को काफी सहूलियत हुई थी |

सिकंदराबाद मे आयोजित होने वाली आगामी परीक्षा को ध्यान मे रखते हुये हटिया से सिकंदराबाद के लिए “ट्रेन संख्या 08615/08616 हटिया – सिकंदराबाद – हटिया रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल ट्रेन” का परिचालन किया जाएगा | जिसका विवरण निम्नांकित है :-

ट्रेन संख्या 08615 हटिया – सिकंदराबाद रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल ट्रेन दिनांक 10/06/2022, शुक्रवार को केवल 01 ट्रिप, हटिया से प्रस्थान करेगी |

ट्रेन का हटिया प्रस्थान 23:55 बजे होगा तथा ट्रेन राउरकेला, झारसुगुड़ा, सम्बलपुर सिटी, ढ़ेंकानाल, कटक, भुबनेश्वर, खोरधा रोड, ब्रहमपुर, पलासा, श्रीकाकुलम रोड, विजयनगरम, विशाखपट्टणम, राजमंड्री एवं विजयवाड़ा होते हुए दिनांक 12/06/2022 रविवार को 11:30 बजे सिकंदराबाद आगमन होगा |

ट्रेन संख्या 08616 सिकंदराबाद – हटिया रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल ट्रेन दिनांक 13/06/2022, सोमवार को केवल 01 ट्रिप, सिकंदराबाद से प्रस्थान करेगी |

ट्रेन का सिकंदराबाद प्रस्थान 19:30 बजे होगा तथा ट्रेन विजयवाड़ा, राजमंड्री, विशाखपट्टणम, विजयनगरम, श्रीकाकुलम रोड, पलासा, ब्रहमपुर, खोरधा रोड, भुबनेश्वर, कटक, ढ़ेंकानाल, सम्बलपुर सिटी, झारसुगुड़ा एवं राउरकेला होते हुए दिनांक 15/06/2022 बुधवार को 06:00 बजे हटिया आगमन होगा |

इन ट्रेनों में एस एल आर डी के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 06 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 11 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 02 कोच एवं वातानुकूलित 2-टियर का 01 कोच, कुल 22 कोच होंगे |
 

-----------------------------Advertisement------------------------------------Abua Awas Yojna 

must read