भ्रष्टाचार के आरोप को सर के ऊपर झेलते हुए, मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन अपने कामों में वयस्त दिख रहे हैं।आज राज्य में भगवान माने जाने वाले बिरसा मुंडा के शहादत दिवस पर झाप्रसे के अनुशंसित 129 पदाधिकारियों को प्रोन्नति प्रदान दी है।

इस का एक उदाहरण ये है की  उनकी सरकार झारखंड प्रशासनिक सेवा के अनुशंसित 129 पदाधिकारियों को प्रोन्नति दी है।

ये सभी झारखंड प्रशासनिक सेवा के अनुशंसित 129 पदाधिकारियों 
को अनुमंडल पदाधिकारी एवं समकक्ष कोटि में वर्तमान धारित पद को अनुमंडल पदाधिकारी एवं समकक्ष कोटि में उत्क्रमित करते हुए प्रोन्नति प्रदान करने से संबंधित प्रस्ताव को मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन द्वारा अनुमोदित किए जाने के उपरांत कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग के द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। 

24 दिसंबर 2020 को आहूत विभागीय प्रोन्नति समिति की अनुशंसा के आलोक में पदाधिकारियों को प्रोन्नति दिया गया है। 

ये सारे पदाधिकारियों की सूची में वार्नित है।सूची पर नज़र डालें।

-----------------------------Advertisement------------------------------------Jharkhand School of Exccellence 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read