सेना में भर्ती के लिए नई योजना अग्निपथ के खिलाफ बिहार में दूसरे दिन भी विभिन्न रेल खंडों पर प्रदर्शनकारियों द्वारा विभिन्न रेलखंड पर तोड़फोड़ आगजनी की घटना को लेकर हावड़ा-दिल्ली रेलखंड पूरी तरह बाधित हो गई है। 

आरजेडी सहित कुछ दल के कार्यकर्ता तोड़फोड़ आगजनी की घटना को अंजाम दे रहें हैं।

उधर झारखंड में पटना- हावड़ा रेलखंड के विभिन्न स्टेशनों पर सुबह 7 बजे से ट्रेनें रुकी हुई हैं। 

आनंद विहार- मधुपुर हमसफर एक्सप्रेस हाथीदह जंक्शन, दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस मोकामा, पटना-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस मदनकट्टा, पटना-टाटा सुपरफास्ट एक्सप्रेस मौर्य एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी हो गई है। प्रदर्शनकारियों ने बिहार के लखीसराय व समस्तीपुर स्टेशन पर जमकर तोड़ -फोड़ करते हुए ट्रेनों में आग लगा दी है।

इस कारण हावड़ा-पटना रेलवे रूट पर दोनों दिशाओं की ओर से ट्रेनें बाधित हो गयी है। परिचालन ठप होने की वजह से झारखण्ड के प्रवेश द्वार जसीडीह तक आने-जाने वाले यात्रियों की स्थिति सबसे बुरी हो गयी है। 

खासकर बाबानगरी आने और यहां से जाने वाले यात्रियों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ा है। स्टेशन पर बड़ी संख्या में यात्री परेशान हैं। पूछताछ केंद्र पर जानकारी लेने वालों के साथ टिकट काउंटर पर टिकट वापस करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

-----------------------------Advertisement------------------------------------

must read