शनिवार के दिन केन्द्रीय मनश्चिकित्सा संस्थान(सीआईपी कांके), पोस्टमास्टर जेनरल ऑफिस डोरंडा, सत्यानन्द योग मिशन केन्द्र,बसन्त बिहार, आईएएस ऑफिसर्स क्लब,और बिरसा मुंडा फुटबाल स्टेडियम में योगाभ्यास हुआ।

सीआईपी काँके में आज बड़ी संख्या में चिकित्सक, नर्स, वहाँ के स्टाफ और डिप्रेशन के लोगों ने योगाचार्य गौरव कुमार और योग प्रशिक्षक अवनीश के सान्निध्य में प्राणायाम तथा योगनिद्रा का अभ्यास किया।

 

-----------------------------Advertisement------------------------------------ Hamin Kar Budget 2023-24

गौरव कुमार ने बताया आज विशेष रूप से मस्तिष्क को रिलैक्स करने एवं डिप्रेशन की समस्याओं पर योग कार्यक्रम था। तनाव से जूझ रहे व्यक्ति को अवसाद, अनिद्रा, हेडेक और फोबिया की संभावना ज्यादा होती है इससे बचाव का शक्तिशाली उपाय है स्वामी सत्यानन्द सरस्वती का योगनिद्रा और समग्र योग।

must read