रेल प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए हमेशा तत्पर है। यात्रियों के लिए पहले की तुलना में ज्यादा आरामदेह यात्रा हेतु हाल ही में पारंपरिक कोच रेक से एल एच बी कोच रेक में परिवर्तित ट्रेन संख्या 18640/18639 राँची – आरा – राँची साप्ताहिक एक्स्प्रेस ट्रेन में स्थाई रूप से कोच संयोजन मे वृद्धि की गयी है | अब इन ट्रेनों में द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 04 कोच के स्थान पर 05 कोच होंगें ।

ट्रेन संख्या 18640 राँची – आरा एक्स्प्रेस ट्रेन में दिनांक 02-07-2022 से स्थाई रूप से द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास का 01 अतिरिक्त कोच लगेगा।

ट्रेन संख्या 18639 आरा – राँची एक्स्प्रेस ट्रेन में दिनांक 03-07-2022 से स्थाई रूप से द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास का 01 अतिरिक्त कोच लगेगा।

द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास 01 अतिरिक्त कोच लगने के बाद इन ट्रेनों का कोच संयोजन इस प्रकार होगा :-

जेनरेटर यान का 01 कोच, एस एल आर डी का 01 कोच, सामान्य श्रेणी के 05 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 05 कोच, वातानुकूलित 3- टियर का 01 कोच एवं वातानुकूलित 2- टियर का 01 कोच, कुल 14 कोच होंगे ।

-----------------------------Advertisement------------------------------------

must read