भाजपा युवा मोर्चा के झारखंड प्रदेश प्रवक्ता रीतेश सिंह ने बताया की उन्हें बीती रात “पाकिस्तान से उन्हें धमकी मिली” है। “पाकिस्तान” से उन्हें व्हाट्सएप काल के माध्यम से अनजान शख्स ने अपशब्द और जान से मारने की धमकी दी है। 

इसके पूर्व में भी पब्लिक न्यूज़ पर उन्हें गोली से मारने और गालियां दी जाती है।  इन सब को लेकर उन्होंने संबंधित स्थानीय थाना में लिखकर शिकायत की है। 

उन्होंने कहा कि “पाकिस्तान से आने वाली धमकियां उनके समाज जागरण के कार्य को बाधित नहीं कर सकती हैं। वह इसी प्रकार हिंदू समाज का कार्य करते रहेंगे उन्हें किसी बात का भय नहीं है।”
 

 

must read