भारत के उत्तर और प्रायद्विपीय क्षेत्रों में अच्छी बारिश के आसार हैं। इस बात की जानकारी भारतीय मौसम विभाग ने दी है। IMD ने सोमवार को बताया कि 5 अगस्त तक खासतौर से केरल और कर्नाटक मानसून की चाल तेज हो सकती है। वहीं, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावनाएं हैं। 

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 1 और 2 अगस्त के दौरान भारी बारिश और बादल गरजने की संभावना है। 

वहीं, इस दौरान, बिहार, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल में भी अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। साथ ही सोमवार को पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भी अति भारी बारिश के आसार हैं।

-----------------------------Advertisement------------------------------------

must read