*पंकज मिश्रा रिम्स में

ईडी के द्वारा किया जा रहा मनी लॉन्ड्रिंग के केस में नया मोड़ आया है.आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के गिरफ़्तारी के बाद, मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा जो 19 जुलाई को गिरफ्तार हुए थे आज रिम्स मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती हुए. क्यों?

उन्होंने पेट दर्द की शिकायत की.तुरंत उनको रिम्स मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. वहाँ पंकज मिश्रा के स्वास्थ्य की जांच हुईं.बीपी व शुगर की जांच के बाद पूर्व की जांच रिपोर्ट का रिव्यू किया गया.

 

मेडिकल बोर्ड में शामिल चिकित्सकों ने पंकज मिश्रा से स्वास्थ्य की जानकारी ली.चिकित्सकों को बताया कि उनको अभी भी बीच-बीच में पेट दर्द की शिकायत हो रही है. वही, बुखार की समस्या से भी डॉक्टरों को अवगत कराया. इसके बाद बोर्ड ने पेट का सीटी स्कैन सहित ब्लड से संबंधित आवश्यक जांच के निर्देश दिए.

नतीजा ये है की जेल जाने के बजाय,पंकज मिश्रा अभी रिम्स में हैं. “ सब ठीक हो जाएगा”, कहना है पंकज मिश्रा का.

must read