डॉक्टर दीपक गुप्ता जो झारखंड के एक मशहूर कार्डीआलोजिस्ट है स्वर्गीय अमिताभ चौधरी के ख़ास डॉक्टर थे। उनके देहांत के बाद एक रिपोर्ट लिखी है।

उनका लेख पढ़िए ओर जानिए की क्या कारण से ओर कैसे श्री अमिताभ चौधरी का देहांत हुआ।

डॉक्टर दीपक गुप्ता का लेख:

स्वर्गीय अमिताभ चौधरी एक कर्मठ आईपीएस एक कर्मठ एडमिनिस्ट्रेटर थे। उनको कार्डियोमायोपैथी की बीमारी थी । ये बीमारी में हृदय काफी बड़ा हो जाता है और उसकी पंपिंग फंक्शन काफी कमजोर हो जात्ते है।

इसमे sudden cardiac death बहुत कॉमन होता है। sudden cardiac death का कारण वेंट्रिकुलर tachycardia या वेंट्रिकुलर fibrillation होता है । जिसके लिए difibrilation shock दिया जाता है । पम्पिंग फंक्शन बढ़ाने के लिए और अंदर अंदर difibrilation shock देने के लिए एक डिवाइस लगाया जाता है जिसे CRT D कहते है। ये डिवाइस स्वर्गीय अमिताभ चौधरी जी को दिल्ली में लगा था।

मैं उनको लगभग 5 साल से हमेशा देख रहा था । उनका हार्ट काफी कमजोर था पर वो बाहर से काफी फिट लगते थे । कल ( सोमवार अगस्त 15)मध्य रात में उनको वेंट्रिकुलर tachycardia का एपिसोड हुआ और सुबह वो बेहोश पाए गए । 

मुझे करीब 7 . 30 ( मंगलवार अगस्त 16,2022)सुबह खबर मिला की उन्हें santevita हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। मैं तुरंत बरियातू से अपने घर से निकल कर हॉस्पिटल गया ।उनको CPR चल रहा था। अशोक नगर से हॉस्पिटल आने में करीब 20 मिनट से ऊपर लगा होगा। 

जब वो हॉस्पिटल आये तब तक उनका हार्ट काम नही कर रहा था । उनको कार्डियक अरेस्ट हो चुका था । 1 घंटे तक कार्डियक massage किया गया और वेंटीलेटर में रखा गया। बहुत कोशिश के बाद भी उन्हें नही बचाया जा सका। 

Commonly ये हार्ट अटैक नही कहलाता है। myocardia Infarction को हार्ट अटैक कहते है, जिसमे हार्ट के blood vessel यानी कोरोनरी आर्टरी में ब्लॉकेज हो जाता है। इसके लिए एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी करनी पड़ती है ।
हमारी तरफ से shradhanjali!

लेखक डॉक्टर दीपक गुप्ता senior interventional cardiologist हैं। 
 

-----------------------------Advertisement------------------------------------

Background of Dr Deepak Gupta:

He is Senior Interventional Cardiologistt .His contributions in the field of Cardiology, especially Interventional Cardiology have been recognised extensively in Jharkhand and Bihar . 

During his career span of 25-years, he has pioneered many interventions in jharkhand and Bihar . He has done his MBBS and MD (Medicine) from RIMS Ranchi. He has completed his DM (Cardiology) course from Prestigious SGPGIMS, Lucknow in 1999. He received Fellowship of soicety of coronary angiography and intervention(FSCAI) from USA and Fellow of European Society of cardiology(FESC) from Europe . DR Deepak Gupta has experience 25 yr in field of cardiology . He has done more than ten thousand coronary angiography and more than 6000 coronary angioplasty, . He is an expert of complex angioplasty. He impanted more than 2000 Pacemaker , 750 BMV . HE is also doing device closure of ASD / PDA .

Dr Deepak Gupta has Heart hospital · East litchi bagan firing range 

Batiyatu, Ranchi, Jharkhand( India)

must read