आज जब झारखंड के सत्ता में शामिल 32 विधायक रायपुर उड़ गए सत्ता बचाने के लिए, पलामू जिले में पांडू थाना क्षेत्र के मुरुमातू गांव में महादलित समाज की मुसहर जाति के लोगों पर बड़ा जुल्म हुआ है। 

उनको बचाने वाला कोई नही।ना सरकार, ना कोई अधिकारी।

सूचना के अनुसार, एक मुस्लिम समुदाय के लोगों ने समूह बनाकर टोंगरी पहाड़ी के निकट मुसहरों के कच्चे घर और झोपड़ियों पर अचानक हमला कर दिया। डेढ़ दर्जन से ज्यादा घरों को ध्वस्त कर दिया। मारपीट की गई। 

इतना ही नहीं घर ध्वस्त करने के बाद सामानों को दो वाहनों पर लादकर छतरपुर के लोटो गांव के पास जंगल में छोड़ दिया। डरे सहमे मुसहर जाति के करीब 50 लोग पांडू थाना पहुंचे। पुलिस ने इंसाफ की गुहार लगाई।पुलिस अभी तक किसी की गिरफ़्तारी नही की है।

 

must read