भारत निर्वाचन आयोग व मुख्य निर्वाचन अधिकारी झारखंड के निर्देशानुसार 13 वें मतदाता दिवस पर पूरे झारखंड राज्य में 25 जनवरी को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी के अलावा मुख्य मंत्री सचिवालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस शपथ कार्यक्रम में मुख्य मंत्री के सचिव श्री राजीव अरुण एक्का ने कांके रोड रोड स्थित मुख्य मंत्री सचिवालय में कार्यरत सभी पदाधिकारियों एव कर्मियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलायी।
इस अवसर पर मुख्य मंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का ने लोकतंत्र के मजबूती के किए प्रतेक वयकित को निशपक्ष और निर्भीक मतदान करने का संदेश दिया।शपथ कार्यक्रम में संयुक्त सचिव श्री राजीव रंजन, प्रधान आप्त सचिव श्री रामदेव शर्मा, आप्त सचिव श्री रमेश प्रसाद सहित सभी पदाधीकारी एव कर्मचारीगण उपस्थित थे।