मुख्यमंत्री एकादश एवं पत्रकार एकादश के बीच खेले गए मैत्री क्रिकेट मैच में विजेता रही मुख्यमंत्री एकादश टीम के सदस्यों ने आज झारखंड विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में टीम के कप्तान मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन को ट्रॉफी सौंपा।
इस अवसर पर मंत्री श्री मिथिलेश ठाकुर, श्री हफीजुल हसन अंसारी, विधायक श्री प्रदीप यादव, श्री रणधीर सिंह, श्रीमती दीपिका पांडे सिंह, श्री सरफराज अहमद, श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह, श्री समीर मोहंती, श्री अनूप सिंह, श्री इरफान अंसारी, श्री संजीव सरदार सहित अन्य उपस्थित थे।