*Image by IPRD

ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वार झारखण्ड सरकार को मनरेगा के क्षेत्र में DBT हेतु पूरे देश में प्रथम श्रेणी एवं चतरा जिला को जियो मनरेगा हेतु पूरे देश में प्रथम श्रेणी से सममानित किया गया। सामाजिक सुरक्षा पेंशन के क्षेत्र में आधार आधारित भुगतान हेतु झारखंड राज्य को प्रथम श्रेणी एवं इसी क्षेत्र में Best Practices हेतु झारखंड राज्य को पूरे देश में प्रथम श्रेणी से सममानित किया गया वहीं प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत Maximum Habitations Connected during the FY 2017-18 में झारखंड राज्य को उत्कृष्ट कार्य हेतु सममानित किया गया। आज ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा विज्ञान भवन, नई दिल्ली में राष्ट्रीय पुरस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न स्तरों पर किये गए उत्कृष्ट कार्यों के सम्मान में सभी राज्यों को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र के रूप में पुरस्कार दिये गये।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नरेन्द्र सिंह तोमर, माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार उपस्थित थे। इनके द्वारा सभी पुरस्कृत होने वाले पदाधिकारियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उक्त पुरस्कार समारोह में झारखंड राज्य से अविनाश कुमार, प्रधान सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, सिद्धार्थ त्रिपाठी, मनरेगा आयुक्त, मनोज कुमार, निदेशक, सामाजिक सुरक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, जीशान कमर, तत्कालीन उप विकास आयुक्त, चतरा, मुरली मनोहर प्रसाद, वर्तमान उप विकास आयुक्त, चतरा आदि उपस्थित थे।

झारखंड राज्य को कार्यक्रम में निम्न विभिन्न कोटियों में पुरस्कार दिया गया-

मनरेगा
1. झारखंड राज्य को DBT में प्रथम श्रेणी 

2. झारखंड राज्य को Good Governance Initiatives में द्वितीय श्रेणी

3. चतरा जिला को जियो मनरेगा में पूरे देश में प्रथम श्रेणी

4. ग्रामीण डाक सेवक, पांकी, पलामू को मजदूरी भुगतान में उत्कृष्ट कार्य

सामाजिक सुरक्षा पेंशन

1. झारखंड राज्य को DBT में द्वितीय श्रेणी

2. आधार आधारित भुगतान में झारखंड राज्य को प्रथम श्रेणी

3. Best Practices में झारखंड राज्य को प्रथम श्रेणी

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना

1. Maximum Habitations Connected during the FY 2017-18 में झारखंड राज्य को उत्कृष्ट कार्य हेतु
 

-----------------------------Advertisement------------------------------------Abua Awas Yojna 

must read