हटिया रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल ने एक्सप्रेस ट्रेन के दिव्यांग कोच से सात किलो गांजा जब्त किया


झारखंड के हटिया रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक एक्सप्रेस ट्रेन के दिव्यांग कोच से सात किलो गांजा जब्त किया। 

इस गांजे की अनुमानित कीमत करीब 70 हजार रुपये बताई जा रही है। संयुक्त जांच अभियान में हुई बरामदी हटिया के उप निरीक्षक दीपक कुमार ने जानकारी दी कि रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी ने मिलकर हटिया स्टेशन पर एक संयुक्त जांच अभियान चलाया। 

इस अभियान के तहत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 15027 के दिव्यांग कोच से एक भारी ट्रॉली बैग बरामद किया गया, जो बर्थ के नीचे रखा हुआ था। अशोक कुमार सिंह, सहायक सुरक्षा आयुक्त, RPF की मौजूदगी में बैग की तलाशी ली गई, जिसमें दो पैकेटों में सात किलो गांजा पाया गया। 

गांज जब्त करने के बाद जीआरपी हटिया ने इस मामले में एनडीपीएस एक्ट 1985 की धारा के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

RPF की बड़ी सफलता बताया जाता है कि यह मामला रेलवे सुरक्षा बल की सतर्कता और सक्रियता को दर्शाता है, जिन्होंने इस अवैध नशीले पदार्थ के सौदे को पकड़ने में सफलता पाई। अब इस मामले में आगे की जांच जारी है और पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

must read