*Image credit Ratan Lal

सिटी डीएसपी के आश्वासन के बाद चुटिया थाना का घेराव समाप्त किया गया।टेम्पू ड्राइवर का पता चल गया है जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।वहीं स्थानीय लोगों ने मिलाकर दाह-संस्कार के लिए मृतक परिवार को लगभग 10हजार रुपया दिया गया।मृतक के परिवार के साथ स्थानीय लोगों ने मांग पत्र सौंपा गया।मांग नहीं मानने पर आंदोलन किया जाएगा।स्थानीय समाजसेवी लोगों का कहना है।मृतक परिवार में अकेला कमाने वाला था तीन  बच्चे हैं।   

कल एक शव ओरमांझी के सपाही नदी से पुलिस ने बरामद किया था।जिसकी पहचान चुटिया निवासी सुरेंद्र साहू के रूप में किया गया।बता दें मंगलवार की रात एक ऑटो वाले ने धक्का मार दिया था।फिर घायल सुरेंद्र साहू को अस्पताल ले जाने के लिए स्थानीय लोगों ने वही टेम्पू से भेज दिया घायल को अस्पताल नही ले जाकर ओरमांझी के सपाहि नदी के किनारे छोड़ कर लगता है भाग गया ऑटो ड्राइवर,परिजन अस्पताल में ढूंढता रहा ।

-----------------------------Advertisement------------------------------------Jharkhand School of Exccellence 
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read