




स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार के अंतर्गत झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची की अगुवाई में गए झारखंड के बॉक्सिंग खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक रजत और दो कांस्य पदक अपने नाम किए।
यह प्रतियोगिता खेलो इंडिया इनडोर स्टेडियम, ईटानगर (अरुणाचल प्रदेश) में 28 अक्टूबर से 03 नवम्बर, 2025 तक आयोजित 69वीं राष्ट्रीय स्कूली बॉक्सिंग प्रतियोगिता(SGFI) के अंतर्गत हुई, जिसमें झारखंड के मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर राज्य का गौरव बढ़ाया।
प्रतियोगिता में झारखंड के आर्यनमुखी ने अंडर-17 बालक आयुवर्ग के 46 किलोग्राम भारवर्ग में रजत पदक,वहीं कनिष्क गोराई ने 63 किलोग्राम भारवर्ग में तथा मोहित गोप ने 66 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया।


झारखंड की टीम कोच अनुपम तिवारी ,अनु कुमारी मैनेजर प्रवीण यादव एवं हरिकेश सिंह नेतृत्व में भाग लिया है।
इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन, शिक्षा सचिव श्री उमाशंकर सिंह, परियोजना निदेशक श्री शशि रंजन, प्रशासी पदाधिकारी सच्चिदानंद द्विवेदी तिग्गा,राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी श्री धीरसेन ए. सोरेंग एवं राज्य खेल कोषांग के सभी सदस्यों ने खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों एवं सहयोगी दल को हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई दी है।

