संविधान दिवस 2025 के अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), रांची इकाई द्वारा पीएम श्री विद्यालय, हिनू, रांची में प्रश्नोत्तरी सह परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। सभी अतिथियों को अंगवस्त्र एवं पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जनजातीय गौरव दिवस एवं “एक पेड़ मां के नाम” अभियान पर भी परिचर्चा आयोजित की गई। विद्यालय के विद्यार्थियों ने “हमारा संविधान, हमारा गौरव” के नारे के साथ रैली निकालकर जन-जागरूकता का संदेश दिया। मुख्य अतिथि डोरण्डा कॉलेज, रांची की इतिहास विभाग की प्रोफेसर डॉ. मंजू मिंज ने संविधान दिवस की बधाई देते हुए कहा कि “हमारा संविधान देश की रीढ़ है।

-----------------------------Advertisement------------------------------------ 

”उन्होंने जनजातीय गौरव दिवस पर बोलते हुए आदिवासी समाज की परंपराओं, खानपान और संस्कृति की विशेषताओं पर प्रकाश डाला तथा वर्तमान में आदिवासी समाज के उत्थान हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को श्री अन्न को बढ़ावा देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती स्वाती ने कहा कि “भारत का संविधान हमारी संस्कृति की गुण ग्रहिता परंपरा का प्रतीक है। दुनिया के विभिन्न संविधानों के श्रेष्ठ गुणों को आत्मसात कर हमारे संविधान ने समानता, भाईचारा और गरिमापूर्ण जीवन का अधिकार सुनिश्चित किया है।” उन्होंने कहा कि संविधान में संशोधन की व्यवस्था इसे सदा तरुण और प्रगतिशील बनाए रखती है।

कार्यक्रम के दौरान कक्षा 9 की छात्रा सिमरन सिंह ने उपस्थित अतिथियों एवं छात्र-छात्राओं को संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन कराया।

पीएम श्री विद्यालय हिनू, रांची के प्रधानाध्यापक श्री चंदन कुमार चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के ज्ञानवर्धन के साथ-साथ उनमें संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक प्रभावी माध्यम हैं।

कार्यक्रम के अंत में सीबीसी रांची द्वारा आयोजित चित्रांकन एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर सीबीसी रांची से श्री दुलम कुमार पांडेय एवं श्री राजा आलम, तथा पीआईबी रांची से आई.ए श्री प्रिंस कुमार के अलावा पीआईबी कर्मचारी श्रीमती शिवानी केशरी एवं श्री शिवेन्द्र नाथ तिवारी उपस्थित रहे।

must read