राज्य निर्वाचन आयोग ने बड़ा फैसला लेते हुए घोषणा की है कि राज्य में पहली बार नगर निकाय चुनाव ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर के जरिए कराए जाएंगे.

आयोग के इस फैसले के बाद राजनीतिक दलों से लेकर प्रशासनिक अमले तक में चर्चा तेज हो गई.

अब तक झारखंड में जब भी नगर निकाय चुनाव हुए हैं, उनमें ईवीएम का ही इस्तेमाल किया जाता रहा है. लेकिन इस बार परिस्थितियां बदली हुई हैं.

राज्य निर्वाचन आयोग का कहना है कि ईवीएम की पर्याप्त उपलब्धता नहीं होने के कारण यह फैसला लेना पड़ा. आयोग को जितनी संख्या में ईवीएम की जरूरत है, उतनी मशीनें राज्य में मौजूद नहीं हैं.

इसके लिए दूसरे राज्यों पर निर्भर रहना पड़ता है, लेकिन बिहार सहित पड़ोसी राज्यों ने ईवीएम उपलब्ध कराने में असमर्थता जता दी है. वहीं, ईवीएम बनाने वाली कंपनी ने भी नई मशीनें उपलब्ध कराने के लिए कम से कम एक साल का समय मांगा है.

अलग-अलग रंग के बैलेट पेपर इन्हीं कारणों को देखते हुए आयोग ने नगर निकाय चुनाव बैलेट पेपर से कराने का फैसला किया है. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद ने बताया कि बैलेट पेपर से चुनाव कराने की पूरी तैयारी की जा रही है. नगर निकाय चुनाव में अलग-अलग पदों के लिए अलग रंग के बैलेट पेपर होंगे.

अध्यक्ष पद के लिए एक रंग का बैलेट पेपर रहेगा, जबकि वार्ड सदस्य के लिए दूसरे रंग का बैलेट पेपर दिया जाएगा. मतदाताओं को मतदान के दौरान दो बैलेट पेपर मिलेंगे और उन्हें अलग-अलग बैलेट बॉक्स में डालना होगा.

must read