*प्रतियोगिता की थीम “मेरे आदर्श को पत्र” 

डाक विभाग, भारत सरकार द्वारा वर्ष 2025–26 के लिए “ढाई आखर – राष्ट्रीय स्तरीय पत्र लेखन प्रतियोगिता” का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता देशभर में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के बीच हस्तलिखित पत्र लेखन और रचनात्मक सोच को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है।

इस वर्ष प्रतियोगिता की थीम “मेरे आदर्श को पत्र” (Letter to My Role Model) रखी गई है। प्रतिभागियों को अपना हस्तलिखित पत्र The CPMG, Meghdoot Bhawan, Doranda HPO Building, Doranda, Ranchi–834001 के नाम संबोधित कर भेजना होगा।

प्रतियोगिता चार श्रेणियों में आयोजित होगी—
18 वर्ष से कम एवं 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग, इनलैंड लेटर कार्ड (500 शब्द तक) तथा A4 साइज पेज (1000 शब्द तक) में।

प्रतियोगिता के विजेताओं को राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर ₹50,000 तक के आकर्षक नकद पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगे।

रांची पोस्टल डिवीजन के अंतर्गत सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों से विद्यार्थियों व शिक्षकों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की गई है। सभी प्रविष्टियाँ 31 जनवरी 2026 तक फिलैटेली ब्यूरो, रांची जीपीओ में जमा की जानी हैं।

अधिक जानकारी हेतु संपर्क:
श्री संदीप कुमार महतो, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव, रांची जीपीओ
मो.: 9471172111

must read