

69वीं राष्ट्रीय स्कूली तीरंदाजी प्रतियोगिता का सफल समापन शनिवार को संपन्न हो गया। यह प्रतियोगिता स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग अंतर्गत झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची की मेजबानी में 6 जनवरी से 10 जनवरी 2026 तक खेलगांव, रांची स्थित टिकैत उमराव शूटिंग स्टेडियम, रेंज–3 में आयोजित की गई, जिसमें अंडर–17 आयु वर्ग के बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ी देश के 33 राज्यों एवं इकाइयों से भाग लिया था ।
प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने राज्यों के लिए पदक अर्जित किए। पदक तालिका के अनुसार महाराष्ट्र ने 5 स्वर्ण, 3 रजत एवं 4 कांस्य पदकों के साथ ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। वहीं उड़ीसा 3 स्वर्ण, 2 रजत एवं 1 कांस्य पदकों के साथ प्रथम रनर-अप रहा, जबकि मेजबान झारखंड ने 3 स्वर्ण, 1 रजत एवं 1 कांस्य पदक प्राप्त कर द्वितीय रनर-अप का स्थान हासिल किया।
समापन समारोह पर आयोजन सचिव सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुवे आयोजन समिति से जुड़े सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी का 24 घंटे का योगदान अतुलनीय रहा है। उन्होंने सभी विजेता खिलाड़ियों एवं राज्यों को शुभकामनाएं दीं तथा जो खिलाड़ी थोड़े अंकों से पदक से चूक गए, उन्हें कमियों की पहचान कर कड़ी मेहनत के साथ अगले वर्ष और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
 समापन समारोह में एसजीएफआई के फील्ड ऑफिसर राकेश कुमार सिंह, भारतीय तीरंदाजी संघ के उपाध्यक्ष सत्यनारायण चिरिकुरी, रविशंकर मुख्य प्रशिक्षक तीरंदाजी संघ, हरेंद्र सिंह संयुक्त सचिव झारखंड तीरंदाजी संघ, मनजीत मल्लिक अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक ,योगेंद्र राणा अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक , तथा मनोज कुमार की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस उपलब्धि पर माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन, शिक्षा सचिव श्री उमाशंकर सिंह, परियोजना निदेशक श्री शशि रंजन, प्रशासी पदाधिकारी श्री सच्चिदानंद द्विवेदी, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी श्री धीरसेन ए. सोरेंग तथा राज्य खेल कोषांग के सदस्यों ने सभी विजेता राज्यों और खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।