

रांची | केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी रविवार को धुर्वा स्थित लापता बच्चों के आवास पर पहुंचीं और परिजनों से मुलाकात कर उनका हाल जाना।
मंत्री ने परिवारजनों से पूरी घटना की विस्तृत जानकारी ली और उनकी पीड़ा को गंभीरता से सुना। इस दौरान बच्चों की मां ने भावुक होकर अपने बच्चों की शीघ्र और सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने झारखंड की डीजीपी तदाशा मिश्रा जी से दूरभाष पर बात की तथा लापता बच्चों की माता एवं परिवारजनों से भी सीधे बातचीत करवाई, ताकि उनकी बात शीर्ष स्तर तक पहुंचे और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित हो सके।
अन्नपूर्णा देवी ने परिजनों को आश्वस्त करते हुए कहा कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस मामले में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों से लगातार समन्वय बनाए रखते हुए बच्चों की जल्द से जल्द खोज और सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
 केंद्रीय मंत्री ने स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि यदि घटना के पहले 24 घंटे में स्थानीय पुलिस ने तत्परता दिखाई होती, तो आज यह स्थिति उत्पन्न नहीं होती। उन्होंने स्पष्ट किया कि लापरवाही किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है और जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि जिस स्थान पर यह घटना हुई है, वहां से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर राज्य का पुलिस मुख्यालय स्थित है। साथ ही राज्य के सभी मंत्रीगण एवं माननीय मुख्यमंत्री भी यहीं से चंद मिनटों की दूरी पर कार्य करते हैं। इसके बावजूद उनके नाक के नीचे इतनी गंभीर घटना हो जाना और किसी को कोई भनक तक न लगना, राज्य की कानून-व्यवस्था पर गंभीर प्रश्न खड़े करता है।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे, जिन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।