झारखण्ड में पहले चरण में ( भारत निर्वाचन आयोग का चौथा चरण ) 4- चतरा, 12-लोहरदगा (एसटी) और 13- पलामू (एससी) लोकसभा सीट के लिए चल रही नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन आज दिनांक 5 अप्रैल को आठ प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया, जबकि 7 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई.

4- चतरा सीट से तीन प्रत्याशियों ने भरा नामांकन पत्र
चतरा सीट के लिए आज तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इनमें राष्ट्रीय जनता दल के श्री सुभाष यादव, अखिल भारतीय हिंदू महासभा (निबंधित गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल) के श्री सागर राम और झारखंड पीपुल्स पार्टी (निबंधित गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल) के श्री पंकज रंजन शामिल हैं. इसके अतिरिक्त आज दो नामांकन पत्र भी बिके.  इस तरह चार दिन में तीन प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं, जबकि 22 नामांकन पत्रों की बिक्री हो चुकी है.

12- लोहरदगा सीट के लिए तीन प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन
12- लोहरदगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी श्री श्रवण कुमार पन्ना, निर्दलीय श्री ईकुस धान और निर्दलीय आनन्द पॉल तिर्की ने रिटर्निंग अफसर (उपायुक्त गुमला) के पास नामांकन पत्र दाखिल किया. इसके अलावा तीन नामांकन पत्रों की बिक्री हुई.  इस तरह लोहरदगा सीट के लिए चार दिनों में चार प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र भरा जा चुका है और ग्यारह नामांकन पत्रों की बिक्री हो चुकी है.

13- पलामू सीट के लिए दो प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन पत्र
13- पलामू लोकसभा सीट के लिए भी आज दिनांक 5 अप्रैल को दो प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इनमें भारतीय समानता समाज पार्टी ( निबंधित गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल) के श्री सत्येंद्र कुमार पासवान और निर्दलीय श्री विजय राम शामिल है. इसके अलावा दो नामांकन पत्र बिके. इस तरह पलामू सीट के लिए चार दिनों में  दो प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं, जबकि 19 नामांकन पत्र बिक चुके हैं.

9 अप्रैल तक दाखिल किए जा सकेंगे नामांकन पत्र
2 अप्रैल से चतरा, लोहरदगा और पलामू सीट के लिए चल रही नामांकन प्रक्रिया के तहत अबतक नौ प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है, जबकि 52 नामांकन पत्रों की बिक्री हो चुकी है. ज्ञात हो कि इन तीन सीटों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 9 अप्रैल है. इसके तहत सार्वजनिक अवकाश के दिन नामांकन नहीं दाखिल किए जा सकेंगे.
 

-----------------------------Advertisement------------------------------------ 

लोकसभा सीट

दाखिल किए गए नामांकन पत्र

नामांकन पत्रों की बिक्री

5 अप्रैल

कुल

5 अप्रैल

कुल

(4) चतरा

तीन (3)

तीन (3)

दो (2)

बाईस (22)

(12)लोहरदगा (एसटी)

तीन (3)

चार (4)

तीन (3)

ग्यारह (11)

(13) पलामू (एससी)

दो (2)

दो (2)

दो (2)

उन्नीस (19)

कुल

आठ (8)

नौ (9)

सात (7)

बावन (52)

must read