आज 2 मई को नामांकन वापसी के अंतिम दिन राजमहल सीट से 1 और दुमका औऱ गोड्डा से किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन वापस नहीं लिया 

झारखण्ड में चौथे चरण में ( भारत निर्वाचन आयोग का सातवां चरण ) 1- राजमहल (एसटी), 2- दुमका (एसटी) और 3-गोड्डा लोकसभा सीट के लिए आज  2 मई को नामांकन वापसी के अंतिम दिन एक प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस ले लिया. राजमहल सीट से श्री सोनाराम मड़ैया ने अपना नामांकन वापल लिया, जबकि दुमका और गोड्डा सीट से किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन वापस नहीं लिया. अब अंतिम रुप से राजमहल सीट के लिए 14 दुमका के लिए 15 औऱ गोड्डा सीट के लिए 13 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे. 

नामांकन वापसी की अंतिम तिथि के बाद प्रत्याशिय़ों की सूची
1-राजमहल लोकसभा सीट 
 

-----------------------------Advertisement------------------------------------Abua Awas Yojna 

क्रम संख्या

प्रत्याशी का नाम

राजनीतिक दल

1

श्री गोपीन सोरेन

मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी

2

श्री वैद्धनाथ पहाड़िया

बहुजन समाज पार्टी

3

श्रीमती मोनिका किस्कू

ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस

4

श्री विजय कुमार हांसदा

झारखंड मुक्ति मोर्चा

5

श्री हेमलाल मुर्मू

भारतीय जनता पार्टी

6

श्री नीरज हेंब्रम

ऑल इंडिया फारर्वड ब्लॉक

7

श्री महाशय टुडू

हिंदुस्तान निर्माण दल

8

श्रीमती मेरीनिशा हांसदा

बहुजन मुक्ति पार्टी

9

श्री मंडल हांसदा

निर्दलीय

10

श्री क्रिस्टोफर मुर्मू

निर्दलीय

11

श्री बर्नाड हेंब्रम

निर्दलीय

12

श्री महेश पहाड़िया

निर्दलीय

13

श्री मंगल मरांडी

निर्दलीय

14

महेंद्र हांसदा

निर्दलीय

must read