7 दिसंबर को दूसरे चऱण में 20 सीटों के लिए होनेवाले चुनाव में कुल 260 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें 231 पुरुष और 29 महिला प्रत्याशी शामिल हैं. अगर विधानसभा सीटों के लिहाज से देखें तो सबसे ज्यादा 20-20 प्रत्याशी जमशेदपुर (पूर्वी) और जमशेदपुर (पश्चिमी) सीट से हैं. इसके अलावा बहरागोड़ा सीट के लिए 14, घाटशिला सीट के लिए 16, पोटका सीट के लिए 10, 

जुगसलाई सीट के लिए 10, सरायकेला सीट के लिए 7, खरसांवा सीट के लिए 16, चाईबासा सीट के लिए 13, मझगांव सीट के लिए 16, जगन्नाथपुर सीट के लिए 13, मनोहरपुर सीट के लिए 14, चक्रधरपुर सीट के लिए 12, तमाड़ सीट के लिए 17, मांडर सीट के लिए 13, तोरपा सीट के लिए 8, खूंटी सीट के लिए 11, सिसई सीट के लिए 10, सिमडेगा सीट से 11 और कोलेबिरा सीट के लिए 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

किस विधानसभा सीट के लिए कितनी महिला उम्मीदवार
महिला उम्मीदवारों की संख्या की बात करें तो बहरागोड़ा सीट से 1, घाटशिला से 1, पोटका से 3, जमशेदपुर पूर्व से 1, जमशेदपुर पश्चिम से 1, चाईबासा से 3, मझगांव से 1, जगन्नाथपुर से 2, मनोहरपुर से 3, चक्रधरपुर से 1, खरसावां से 2, तमाड़ से 2, तोरपा से 1, खूंटी से 2, मांडर से 2, सिसई से 2 औऱ कोलेबिरा से 1 महिला प्रत्याशी चुनावी किस्मत आजमा रही हैं.

किस राजनीतिक दल से कितने हैं उम्मीदवार
दूसरे चरण में भारतीय जनता पार्टी के 18 पुरुष व 2 महिला,  बीएसपी के 14 पुरुष, सीपीआई के 2 पुरुष, सीपीआई एम के 1 पुरुष, इंडियन नेशनल कांग्रेस के 6 पुरुष, एनसीपी के 1 पुरुष व 1 महिला, एआईटीसी के 5 पुरुष व 1 महिला, आजसू पार्टी के 10 पुरुष व 2 महिला, जेवीएम के 16 पुरुष व 4 महिला, झामुमो के 13 पुरुष व 1 महिला प्रत्याशी हैं, इसके अलावा रजिस्टर्ड राजनीतिक दलों ( रजिस्टर्ड राष्ट्रीय व स्टेट पॉलिटिकल पार्टी के अलावा) के 78 पुरुष और 13 महिलाएं तथा निर्दलीय निर्दलीय प्रत्याशियों में 67 पुरुष और 6 महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं
 

-----------------------------Advertisement------------------------------------ Hamin Kar Budget 2023-24
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read