राष्ट्रीय युवा शक्ति के द्वारा मोराबादी मैदान में हजारों सहायक पुलिस कर्मी को खाना 2000पीस ब्रेड एवं पानी वितरण किया गया ll

आंदोलन के क्रम में पुलिस की लाठी से गंभीर रूप से घायल सहायक पुलिसकर्मी विनीता कुमारी, कुमारी अनिता लक्ष्मी अपने गाड़ी में बैठा कर रामप्यारी ऑर्थो हॉस्पिटल में डॉक्टर एसएन यादव से उनकी इलाज कराई एवं उनकी दवा की व्यवस्था की गई डॉक्टर एसएन यादव ने मानवता का परिचय देते हुए उन्होंने अपना फीस भी नहीं लियाll

झारखंड के विभिन्न जिलों से आए हुए हैं और हमारा कर्तव्य बनता है कि हमारे शहर में पिछले 12 दिनों से आंदोलन पर बैठे हुए हैं तो उनकी कुछ सेवा कर सके कि उन लोगों का राजधानी में अपना कोई नहीं है तो हमारा कर्तव्य बनता है वैसे मजबूर लोगों को हम लोग मदद करें तो आज राष्ट्रीय युवा शक्ति के सदस्यों ने एक छोटी सी प्रयास कर उनकी सेवा करने का सुखद अनुभव प्राप्त कियाll

आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय युवा शक्ति के अध्यक्ष उत्तम यादव,नितिन घोष,अभिषेक बंटी यादव,नितेश वर्मा,अजीत गुप्ताा, राजदीप चौरसिया,अंकित सा,किरण कुमारी, वीरेंद्र गोप, राजदीप चौरसिया' किरण बांधो,राहुल गुप्ता,विजय तिर्की,विक्की लिंडा, दर्जनों लोग उपस्थित थे |

-----------------------------Advertisement------------------------------------

must read