*Representational image credit: scroll.in

हेमंत सरकार जल्द ही एक साल पूरे करने जा रही है. 29 दिसंबर को रांची के मोरहाबादी मैदान में सरकार की पहली सालगिरह पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. मोरहाबादी मैदान में मुख्य कार्यक्रम स्थल का आज अधिकारियों ने जायजा लिया इस दौरान अधिकारिरियों ने मोरहाबादी मैदान में चल रही तैयारियां देखी और कई निर्देश दिए.

Ranchi का मोरहाबादी मैदान में भव्य तैयारी चल रही है. Hemant Soren Government 29 दिसंबर को एक साल पूरे करने जा रही है. सरकार के सालगिरह के मौके पर रांची के मोरहाबादी मैदान में भव्य कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम को लेकर अभी से मोरहाबादी मैदान तैयारी जोरों पर है.

आपको बता दें कि हेमंत सरकार की पहली सालगिरह पर आयोजित कार्यक्रम में करीब 3 हजार लोग शामिल होंगे. जहां कोविड के गाइडलाइन का पूरा ख्याल रखा जाएगा. साथ ही साथ सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.

-----------------------------Advertisement------------------------------------Jharkhand School of Exccellence Hamin Kar Budget 2023-24
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read