यात्रियों की सुविधा के लिए आज दिनांक 02-01-2021 से रांची रेल मंडल से निम्नलिखित 10 मेमू पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन पुनः प्रारंभ किया गया जिन्हें कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिए बंद किया गया था :-

· ट्रेन संख्या 68039 रांची - लोहरदगा मेमू ट्रेन

· ट्रेन संख्या 68040 लोहरदगा - रांची मेमू ट्रेन

· ट्रेन संख्या 08085 खड़गपुर - रांची मेमू ट्रेन

· ट्रेन संख्या 68141 रांची - लोहरदगा मेमू ट्रेन

· ट्रेन संख्या 68142 लोहरदगा - रांची मेमू ट्रेन

· ट्रेन संख्या 58659 हटिया - राउरकेला पैसेंजर ट्रेन

· ट्रेन संख्या 58662 हटिया - टाटा पैसेंजर ट्रेन

· ट्रेन संख्या 58661 टाटा - हटिया पैसेंजर ट्रेन

· ट्रेन संख्या 68041 आद्रा - बरकाकाना मेमू ट्रेन

· ट्रेन संख्या 68042 बरकाकाना – आद्रा मेमू ट्रेन


रांची लोहरदगा मेमू पैसेंजर ट्रेन के पुनः परिचालन के समय रांची स्टेशन पर माननीय सांसद, रांची श्री संजय सेठ का आगमन रांची रेलवे स्टेशन पर हुआ, उन्होंने रांची स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं का मुआयना किया | मंडल रेल प्रबंधक श्री नीरज अम्बष्ठ अन्य अधिकारियों के साथ रांची स्टेशन पर पहले से उपस्थित थे |

रांची लोहरदगा मेमू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन मुख्यतः महिला रेल कर्मियों द्वारा किया गया | इस ट्रेन में लोको पायलट श्रीमती दीपाली अमृत, टिकट निरीक्षक श्रीमती उर्शिला टोप्पो, श्रीमती लौरेंसिया केरकेट्टा एवं श्रीमती दीप्ति कच्छप तथा रेल सुरक्षा बल की श्रीमती प्रियंका कुमारी, श्रीमती रीना रॉय, श्रीमती शीतल, श्रीमती आरती बारा द्वारा कार्य किया गया |

रांची लोहरदगा मेमू पैसेंजर ट्रेन के पुनः परिचालन के अवसर पर रांची स्टेशन पर वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) श्री अमित कंचन, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक सह मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री नीरज कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अवनीश वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (सामान्य) श्री कुलदीप कुमार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे |

-----------------------------Advertisement------------------------------------

must read