*Image credit history.com

बाइडेन की स्पीच भारतवंशी विनय रेड्‌डी ने लिखी। अमेरिकी इतिहास में यह पहली बार है, जब प्रेसिडेंशियल स्पीच किसी भारतवंशी ने लिखी। 

इससे पहले जब बाइडेन दूसरी बार वाइस प्रेसिडेंट (2013-17) बने थे, उस वक्त भी विनय उनके चीफ स्पीच राइटर थे। वॉल स्ट्रीट जनरल के मुताबिक, बाइडेन की स्पीच लिखने का काम पिछले साल नवंबर में नतीजे आने के बाद ही शुरू हो गया था।

विनय मूलरूप से तेलंगाना के करीमनगर स्थित पोतिरेड्‌डीपेटा गांव के रहने वाले हैं। उनके भतीजे चोलेटी साई ने कहा कि अंकल को प्रेशिडेंशियल स्पीच लिखने का मौका मिला। पूरे परिवार के लिए यह गर्व का मौका है।

-----------------------------Advertisement------------------------------------Jharkhand School of Exccellence 
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read