दक्षिण पूर्व (दपू) रेलवे जोन मुख्यालय से नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसमें टाटानगर स्टेशन और चक्रधरपुर डिवीजन में सात समेत दपू रेलवे में आठ पैसेंजर ट्रेन चलेगी. 

इसमें टाटा-बड़बिल-टाटा मेमू ट्रेनों का परिचालन पहली फरवरी से जबकि शेष सभी मेमू पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन 2 फरवरी 2021 से होगा.

चक्रधरपुर डिवीजन के डीआरएम विजय कुमार साहू ने हर सेक्शन में एक-एक पैसेंजर मेमू ट्रेन के परिचालन के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे जोन में एक प्रस्ताव भेजा था, जो कोरोना अनलॉक में पैसेंजर स्पेशल ट्रेन के रूप में परिचालन शुरू किया जायेगा.

इन ट्रेनों का होगा परिचालन:1.टाटा बड़बिल टाटा मेमू.2. टाटा चक्रधरपुर टाटा मेमू.3.खड़गपुर टाटा खड़गपुर.4. सीकेपी गोमो सीकेपी मेमू.5.सीकेपी राउरकेला सीकेपी

6. राउरकेला सीकेपी राउरकेला.7. वीरमित्रापुर बरसुवा वीरमित्रापुर.

-----------------------------Advertisement------------------------------------Jharkhand School of Exccellence Hamin Kar Budget 2023-24
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read